कुल्लू, 9 अतूक्बर
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सम्बद्ध मन्नत कला मंच ने गुरुवार को लोगों को नुककड़ नाटकों के जरिये जागरूक किया I राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान समर्थ के तहत कला केंद्र तथा प्रदर्शनी मैदान में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया I नुक्कड़ नाटकों के जरिये आपदा जोखिम न्यूनीकरण और आपदा पूर्व तैयारी के महत्व को दर्शाया। कलाकारों ने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, असुरक्षित निर्माण और आग जैसी आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। नाटकों का उद्देश्य सरल और मनोरंजक तरीके से लोगों को यह समझाना था कि आपातकाल में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि प्रदेश के हर कोने तक आपदा सुरक्षा का संदेश पहुँचाया जा सके। कार्यक्रमों के दौरान चौपाड़सा पंचायत की पूर्व प्रधान बिमला ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से निर्मला महंत व आम जन मानस शामिल रहे I
Leave feedback about this