यमुनानगर, 9 अक्तूबर
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने कार्यालय में सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव राजपुरा, लंढौरा, कैल में खेतों से पानी की निकासी के लिए एसडीएम जगाधरी के साथ मौके पर जाकर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें जिससे की सडक़ के किनारे व खेतों में पानी खड़ा न हो। इस मौके पर जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल, नायब तहसीलदार अमित सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार व रविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ ने अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर गांव राजपुरा, लंढौरा, कैल में खेतों से पानी की निकासी के लिए गांव के लोगों से बातचीत कर नालों की सफाई व मरम्मत करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में इन गांवों के खेतों में पानी खड़ा हो जाता है, पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी व पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रपोजल तैयार कर समाधान निकाला जा रहा है जिससे आने वाली बरसात से पहले इस समस्या का समाधान किया जा सके जिससे किसानों की फसलों का नुकसान न हो।
Leave feedback about this