– डीसी ने नागरिकों की सीवरेज और पेयजल की समस्या सुन दिए अधिकारियों को निर्देश
– डीआरडीए हॉल में डीसी साहिल गुप्ता ने की जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व नागरिकों के साथ बैठक
– बैठक में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी रहे मौजूद
भिवानी, 08 अक्टूबर
डीसी साहिल गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि वे नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। शहर में लीकेज सीवरेज लाईनों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए कि वे उनके अधीन आने वाली नालों पर जाली लगवाएं ताकि नालियों से पॉलीथिन या अन्य कचरा सीवरेज लाईनों में ना जाए कि जिससे सीवरेज लाइन और मेनहोल जाम होते हैं। वहीं डीसी ने दुकानदारों व नगर परिषद द्वारा रखी गई समस्याओं पर बैठक के दौरान मौजूद एडीसी दीपक बाबू लाल करवा को विभिन्न क्षेत्रों में जांच करने को कहा। इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा भी मौजूद रहे।
डीसी श्री गुप्ता शहर में सीवरेज व पेयजल समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और अनेक दुकानदारों ने शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में व्याप्त सीवरेज और पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी।
बैठक में डीसी को अवगत करवाया कि शहर में सरकुलर रोड़ पर रोहतक गेट से बावड़ी गेट, दादरी गेट, रविदास मोहल्ला, जैन चौक क्षेत्र में नाला अवरुद्ध है। पिपली वाली जोहड़ी- मुक्ति धाम क्षेत्र में सीवरेज समस्याएं हैं। इसी प्रकार से शहर में अनेक कालोनियों में सीवरेज नाले जाम हैं। सिटी थाना क्षेत्र, बर्तन बाजार, लोहड़ बाजार सीवरेज ओवरफ्लो रहे हैं, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज नालों की सफाई करवाएं। इसके साथ ही डीसी ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाली सीवरेज लाईनों पर जाली लगवाएं ताकि उनमें पॉलीथीन या अन्य कूड़ा-कचरा ना जाए। डीसी ने शिव नगर कालोनी में करीब 100 फीट के पेयजल लाइन के पाइप को भी डालने के निर्देश किए ताकि वहां पर व्याप्त पेयजल की समस्या दूर हो।
-छोटे-छोटे डैमेज टुकड़ों को चिन्हित कर करें प्राथमिकता से मरम्मत
डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सबसे पहले उन छोटे-छोटे डैमेज सीवरेज या पानी की पाईप लाईन के टुकड़ों को चिन्हित करें, जिससे समस्या अधिक बन रही है। ऐसे क्षेत्रों में काम जल्द से जल्द शुरु किया जाए ताकि लोगों की समस्याएं दूर हों। वहीं दूसरी ओर डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई कार्य तुरंत प्रभाव से शुरु किया जाए।
-डीसी ने बैठक के दौरान ही की मुख्यालय पर बात
बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि शहर में कुछ मेंटेनेंस कार्यों के लिए विभाग द्वारा मुख्यालय पर एस्टीमेट भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस पर डीसी ने बैठक के दौरान ही जनस्वास्थ्य के चीफ से फोन पर बात की और कार्यों के लिए बजट स्वीकृति प्रदान करने को कहा।
-ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की
वहीं डीसी ने बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव से प्रभावित जलघरों के टैंकों की सफाई करवाएं और उनमें साफ पानी डालें। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जलघरों की स्थिति को देखें।

संज्ञान में आते ही डीसी ने करवाया समस्या का समाधान
सेक्टर 23 में पेयजल लाइन डालने के बाद खाई में नहीं भरी थी मिट्टी
सेक्टर 23 में पेयजल लाइन डालने के बाद बनी खाई में मिट्टी नहीं भरने की समस्या संज्ञान में आने पर डीसी साहिल गुप्ता ने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी के निर्देश मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करवाया।
उल्लेखनीय है कि सेक्टर 23 में एक जगह पर पेयजल लाइन को दुरूस्त किया गया था,जिसके चलते पाइप लाईन डाली गई थी। लेकिन विभाग ने पाइप लाईन डालने के बाद बनी खाई में मिट्टी नहीं भरी, इससे लोगों को आवागमन में परेशानी बनी। यह मामला डीसी के संज्ञान में लाया गया। मामला संज्ञान में आते ही डीसी ने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी के निर्देश मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खाई में मिट्टी भरने का काम किया। डीसी द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर सेक्टर 23 निवासी महेंद्र सिंह श्योराण और केपी सांगवान ने डीसी का आभार प्रकट किया है।
Leave feedback about this